शौर्य के कदम, क्रांति की ओर’ साइक्लोथोन से देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता का संदेश

भिण्ड 10 जनवरी 2026/ एनसीसी निदेशालय महाराष्ट्र द्वारा पुणे से दिल्ली तक एनसीसी पीएम रैली–2026 के लिए “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” नामक साइक्लोथोन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस साइकिल अभियान का नेतृत्व ब्रिगेडियर सचिन गवली, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अमरावती कर रहे हैं।
20 सदस्यीय इस साइकिल अभियान दल में 6 सीनियर डिवीजन एवं 6 सीनियर विंग के कैडेट्स सम्मिलित हैं। अभियान दल के भिंड पहुंचने पर 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुलवंत सिंह कुहाड़, एनसीसी अधिकारियों, पीआई स्टाफ एवं कैडेट्स द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यह साइक्लोथोन 24 दिसंबर 2025 को पुणे से प्रारंभ हुआ, जो धुले, महू, विदिशा, सागर, ललितपुर, झांसी होते हुए 10 जनवरी 2026 को भिंड पहुंचा। इस अवसर पर एमजेएस कॉलेज के समीप सोल्जर बोर्ड के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 30 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर भिण्ड उपस्थित रहे। इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अभियान दल का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही महान सैन्य एवं घुड़सवार सेनापति पेशवा बाजीराव प्रथम के जीवन एवं उनके 1736–37 में दिल्ली पर किए गए ऐतिहासिक अभियान पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस साइक्लोथोन का उद्देश्य पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा किए गए ऐतिहासिक दिल्ली अभियान के मार्ग पर साइकिल यात्रा कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, देशभक्ति एवं सैन्य महत्व का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। साइकिल दल प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए कुल 1680 किलोमीटर की दूरी तय करेगा तथा 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुँचेगा। साइक्लोथोन के अंतिम चरण में 27 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित एनसीसी की पीएम रैली के दौरान एनसीसी परेड ग्राउंड, नई दिल्ली में फ्लैग-इन किया जाएगा। इस यात्रा में सहयोग हेतु सीनियर विंग एवं सीनियर डिवीजन कैडेट्स एनसीसी ट्रैक सूट में अपनी-अपनी साइकिल के साथ सम्मिलित हुए एवं यह संपूर्ण कार्यक्रम 30 एमपी बटालियन एनसीसी भिंड के आदेशानुसार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह रैली सुबह भिंड से नारायणी होटल से निकलेगी और इटावा होते हुए जसवंत नगर होते हुए शिकोहाबाद पहुंचेगी।

Please follow and like us:
Pin Share