दतिया। नालसा नई दिल्ली द्वारा 1 जुलाई 2025 से 90 दिवसीय विशेष मीडिएशन अभियान मीडिऐशन फॉर नेशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरण को मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण करवाए जाना है जिसे न्यायालय में लंबित प्रकरणों की कमी हो सके। उक्त अभियान के तारतम्य में सोमवार 15 सितंबर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक काआयोजन किया गया,बैठक में प्रधान जिला में सत्र न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायाधीशों को नालसा द्वारा प्राप्त वैच अनुसार प्रत्येक न्यायालय में लंबित प्रकरण एवं ऐसे प्रकरण जो मीडिएशन के माध्यम से निराकृत हो सकते हैं की सूची कार्यालय में जमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया हैै। साथ ही उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों को मीडिएशन हेतु रेफर किए जाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. निधि मोदिता पिंटो एवं समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।
मीडिऐशन फॉर नेशन अभियान हेतु बैठक आयोजित
