अपनी मांगो को लेकर भोपाल में एनएचएम कार्यालय का घेराव करने ग्वालियर से सैकड़ों संविदाकर्मी हुए रवाना

ग्वालियर : नियमितीकरण की मांग एवं विगत दिवस में सेवा से पृथक किये गये संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के निष्कासन को वापस लिये जाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों संविदा स्वास्थ्यकर्मी रेल, बस एवं निजी वाहनों से भोपाल के लिये रवाना हुये और 16 सितंबर मंगलवार को एनएचएम कार्यालय भोपाल का घेराव करेंगे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत् लगभग 32000 कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे हैं, कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं लेकिन सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। 16 सितंबर को एनएचएम कार्यालय के घेराव से पूर्व सभी जिला मुख्यालयों पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा सीएम के नाम ज्ञापन दिये गये लेकिन उन पर कोई ठोेस कार्यवाही नहीं की गयी और मिशन संचालक का तानाशाहीपूर्ण रवैया जारी रहा। मंगलवार को एनएचएम कार्यालय का घेराव हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मी करेंगे और सरकार से आर पार की लड़ाई का मन संघ ने बनाया है।

                                                  

Please follow and like us:
Pin Share