ग्वालियर, 15 सितम्बर।
थाटीपुर स्थित जैन मंदिर गुलाब चंद की बगीची में क्षमावाणी पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे से हाथ जोड़कर क्षमा याचना की और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन भारती ने बताया कि समारोह के गौरव श्री अजय उत्तम जैन और डॉ. विनोद कुमार जैन रहे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरेन्द्र कुमार गोयल उपस्थित थे, वहीं अति विशिष्ट अतिथि श्री पारस जैन (अध्यक्ष, जैन महापंचायत ग्वालियर) और श्री रोबिन जैन (सीएसपी ग्वालियर) एवं भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल रहे।
उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए किया सम्मानित
समाज एवं मंदिर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र से अलंकृत किया गया, जिनमें वीरेन्द्र कुमार गोयल, अजय उत्तम चन्द्र जैन, रविंद्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, रज्जन कुमार जैन, कस्तूर चन्द्र जैन एवं गायत्री जैन शामिल रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। डॉ. प्रीति विनोद जैन ने बच्चों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान अध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई, उपाध्यक्ष श्री धर्मचन्द्र जैन, मंत्री श्री नरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष श्री वज्रसेन जैन, सहसचिव श्रीमती उर्मिला जैन एवं पूर्व अध्यक्षगण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उर्मिला जैन ने किया।
इस अवसर पर महापंचायत अध्यक्ष श्री पारस जैन ने कहा कि मीडिया की तत्परता से आंदोलन को गति और सफलता मिली। उन्होंने सभी संस्थाओं एवं सकल जैन समाज ग्रेटर ग्वालियर का आभार व्यक्त किया।
मंदिर बचाने वाले 11 लोगों का हुआ सम्मान
थाटीपुर जैन समाज के अध्यक्ष श्री जयकुमार सिंघई ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा उन 11 लोगों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिन्होंने वर्षों पूर्व मंदिर बचाने हेतु माननीय न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवाया था। उन्हीं की तत्परता एवं संघर्ष के कारण मंदिर को सुरक्षित रखा जा सका।