दतिया।पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों के शीघ्र निराकरण व आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वैभव गुप्ता एवं उनकी टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया एवं दो 315 बोर के कट्टा जप्त किए।दरअसल घटना 14 सितम्बर को शीतला माता मंदिर के पास इंदरगढ पर दो व्यक्तियो व्दारा कट्टे से हवाई फायर करने एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना इंदरगढ में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।इसी कड़ी में 16 सितम्बर को घटना कारित करने बाले आरोपी धर्मेन्द्र यादव पुत्र प्रेमसिंह यादव नि0 अंदरबस्ती इंदरगढ एवं उमेश उर्फ लला तिवारी पुत्र मनोज तिवारी नि0 मातनपुरा इंदरगढ को गिरफ्तार किया गया एवं कव्जे से दो 315 बोर के कट्टा जप्त कर आरोपियो को जेल भेजा गया।सराहनीय भूमिका –निरीक्षक वैभव गुप्ता थाना प्रभारी इंदरगढ , प्रआऱ राघवेन्द्र गुर्जर , आर प्रवीण परिहार , आर राकेश की सराहनीय भूमिका रही।
दतिया इंदरगढ पुलिस ने कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

