अकालगंज की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया-भाजपा नेता शरद बाजपेयी

इटावा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शरद बाजपेयी ने अकालगंज की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया, ये सड़क शरद बाजपेयी ने लगभग तीन वर्षों पहले ही पास कराकर वर्क आर्डर जारी कराया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था, सड़क के निर्माण हेतु कइयों बार शरद बाजपेयी ने लिखित में दिया, लेकिन अभी हाल ही में हुई बोर्ड बैठक से पच्चीस दिन पहले ईओ सन्तोष कुमार मिश्रा से निर्माण कार्य प्रारंभ कराने को कहा था, फिर बोर्ड बैठक में भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था तब कल इस सड़क का निर्माण कर प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही शरद बाजपेयी ने नगर पालिका के बाहर बने टायलेटस के जीर्णोद्धार की मांग की, उनकी मांग पर कार्य प्रारंभ किया गया, शरद बाजपेयी ने टायलेट निर्माण का निरीक्षण किया और उसकी ऊंचाई कम होने पर दो रद्दे और लगवाकर ऊंचाई को बढ़वाया। कि मैंने 17 जून 2023 बोर्ड की प्रथम बैठक में ही अपने क्षेत्र की सभी खराब 11 सड़कों के निर्माण हेतु सदन में एजेंडे में पास करा चुका हूं, सभी खराब सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा, सभी सड़कें पास है और अच्छी सड़कें ही विकास की पूरक होती हैं इसलिए मेरे लिए सदैव जनता की सेवा एवं इटावा का विकास ही सर्वोपरि है।शरद बाजपेयी ने कहा कि बोर्ड बैठक में मैंने जनहित एवं व्यापारियों व कर्मचारियों के हित में की प्रस्ताव रखे हैं। बोर्ड बैठक में मैंने आम जनमानस एवं व्यापारियों के लिए रेडीमेड टायलेट्स की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा है, साथ ही नगर पालिका परिषद के गेट पर बने टायलेटस का जीर्णोद्धार कराकर उसकी ऊंचाई बढ़ाकर, पानी की व्यवस्था के लिए नल व टंकी लगाने के साथ नये पाॅट लगाने की मांग की थी जिस पर कार्य चालू हो गया है आज जब मैंने निरीक्षण किया तो मुझे ऊंचाई थोड़ी कम लगी तो मैंने दो रद्दे लगवाकर ऊंचाई को भी बढ़वा दिया है। इसके साथ ही दूसरे चौराहे पर न्यू लखनऊ चिकन हरिओम दुबे की दुकान के बगल में बने शौचालय का भी जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी थी जिसमें लाइट, पानी, स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की मांग की है, उसे भी जल्द ही पूर्ण किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share