ग्वालियर 17 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा के पहले दिन डबरा में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाया गया। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने बुधवार को डबरा पहुँचकर इस शिविर का जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को सेवा पखवाड़े के तहत प्रभावी ढंग से गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी भी उनके साथ थे।
डबरा में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 511 महिलाओं के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँचें की गईं। रक्तदान शिविर में कुल 76 यूनिट रक्तदान सेवाभावी नागरिकों द्वारा किया गया। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने रक्तदान करने वाले सेवाभावी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने निर्देशित किया है कि सेवा पखवाड़े के तहत 2 अक्टूबर तक नियमित रूप से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियां आयोजित की जाएं। इन गतिविधियों में शासकीय अमले के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों की भी भागीदारी हो यह सुनिश्चित किया जाए।
संभाग आयुक्त श्री खत्री ने डबरा अस्पताल में लगे स्वास्थ्य शिविर का लिया जायजा

