सकल दिगंबर जैन समाज मुरार के तत्वाधान में भव्यता के साथ प्रारंभ हुआ श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान
ग्वालियर, 29 अक्टूबर। पूज्य आर्यिकाश्री विजयमती माताजी ने आज मुरार जैन धर्मशाला में अष्टदिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के शुभारंभ उत्सव में अपनी दिव्य वाणी से धर्म की प्रवाहना करते हुए कहा कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एक ऐसा अनुष्ठान है, जो हमारी जीवन के समस्त पाप, ताप और संताप को नष्ट कर देता है।…

