ग्वालियर 20 नवम्बर 2025/ जिले में एसआईआर (मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य के तहत के.आर.जी गर्ल्स कॉलेज में देर तक बी.एल.ओ और पटवारी की टीम काम कर रही है । शाम करीब 7.30 बजे कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने केआरजी कॉलेज में कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गजराराजा स्कूल में एसआईआर कार्य का निरीक्षण कर सभी को समोसे खिलाए और कार्य की प्रशंसा की।
ग्वालियर जिले में एसआईआर (मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य चल रहा है। जिसके तहत शाम को मतदाताओं के फॉर्म को बीएलओ और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा अपलोड किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने के.आर.जी गर्ल्स कॉलेज और गजराराजा स्कूल में बनाए केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी से कार्य की जानकारी प्राप्त की, कर्मचारियों द्वारा देर रात तक किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सभी को समोसे का नाश्ता कराया और सभी के कार्य की सराहना की। कलेक्टर द्वारा कार्य को प्रोत्साहित करने और नाश्ता कराने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
कलेक्टर ने बीएलओ की टीम को खिलाए समोसे

