इटावा-नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में खाघ एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई,डीओ राजेश द्विवेदी ने विभाग द्वारा की गई कार्यवाहीयों आदि के बारे में कमेटी को अवगत कराया राजेश द्विवेदी ने बताया की फेरी वाले व्यापारियों के निशुल्क खाद्य लाइसेंस बनाये जा रहे हैं, सभी लोगों को लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है ये अवगत भी कराया गया कि हलवाई तली हुई चीजों में तेल का उपयोग बार बार न करें ये हृदय के लिए हानिकारक है,मंडी समिति के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया की स्टीकर लगे फल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं ऐसे फल व्यापारीयों को नोटिस जारी किए जाएं,कमेटी के सदस्यों ने जिम,व्यूटी पार्लर आदि में उपयोग किए जा रहे स्टेयोरेड के जांच की भी मांग की गई।सरकारी वकील श्री शिवकुमार दुबे ने बांट माप विभाग, औषधि विभाग में लंबित मामलों को लोक अदालतों में निस्तारण कराने की सलाह दी मीटिंग में वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व सीएम ओ डा बीके गुप्ता, व्यापारी नेता शंहशाह वारसी, आलोक दीक्षित,मनु गुप्ता, नवीन मैहरोता,ताहा शालीमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कमेटी के सदस्य गण मौजूद रहे
खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

