ग्वालियर। ग्वालियर की विरासत, धरोहर 120 वर्ष पुराने ग्वालियर व्यापार मेले को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) केन्द्र एवं राज्य सरकार से आग्रह करती है कि वित्तीय सहयोग प्रदान कर मेले के स्वरूप को आवश्यकतानुसार आधुनिक बनाया जाये। मेले में स्थापित वर्ष 2001 और 2002 से मध्यप्रदेश एक्सपो फैसिलिटेशन सेन्टर को वर्षभर उपयोग में लाने के लिए कार्य योजना बनना चाहिए और इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार को फंड का आवंटन करना चाहिए, जिस प्रकार म.प्र. के धार्मिक उत्सव कुंभ उज्जैन के लिए राज्य सरकार धनराशि का आवंटन करती है। ग्वालियर का मेला भी 120 वर्ष पुरानी धरोहर है। इसे भी वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार को पहल करना चाहिए। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा है कि इसके लिए ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर हम आग्रह करेंगे कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आग्रह करें कि ग्वालियर व्यापार मेला एक विरासत और धरोहर है, इसे आधुनिक बनायें।
कैट का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही अंचल के केन्द्रीय मंत्री, म.प्र. शासन के मंत्री एवं सांसदगण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भेंट करेगा और मेले को विकसित करने के लिए सभी को साथ लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करेगा।
ग्वालियर मेले को राज्य एवं केन्द्र सरकार वित्तीय मदद करेः कैट

