सीएमएचओ के औचक निरीक्षण में 3 नर्सिंग ऑफिसर एवं 1 वार्ड वाय अनुपस्थित, नोटिस जारी

ग्वालियर – ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने सोमवार को सिविल अस्पताल डबरा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्हें 3 नर्सिंग ऑफिसर बबीता, रश्मि दुबे और सोनाली निगम अनुपस्थित मिली जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया एवं वार्ड वाय सोनेराम भी अनुपस्थित मिले और इनके दो-तीन दिन से उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं थे इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
विगत दिवस समाचार पत्र में छपी खबर पर उन्होंने संज्ञान लिया कि सिविल अस्पताल डबरा में मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला इस पर उन्होंने सिविल अस्पताल डबरा में जिन दो कर्मचारी रोहित एवं रवि जिनकी ड्यूटी स्ट्रेचर पर लगी थी उनका एक -एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए साथ ही स्ट्रेचर पर 24 घंटे ड्यूटी का रोस्टर बनवा दिया है जिसे सूचना पटल पर लगाने के निर्देश दिए ताकि मरीज़ के अटेन्डर एवं अन्य कर्मचारी आसानी से उसे पढ़ सकें।

Please follow and like us:
Pin Share