डॉ अशोक खंडेलवाल का क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिया आवेदन इंजेक्शन लगाने से महिला की तबीयत बिगड़ी, ग्वालियर रेफर

भिंड के अटेर रोड पर बॉम्बे बिल्डिंग के पास एक क्लीनिक पर डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने से महिला की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद पति ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, होश ना आने पर डॉक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के बाद पीड़िता के पति ने सीएमएचओ डॉ जेएस यादव से क्लीनिक संचालक की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार अटेर रोड पर स्थित बॉम्बे बिल्डिंग के पास डॉ अशोक खंडेलवाल का क्लीनिक संचालित है। राखी पत्नी रजत जैन निवासी हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड ने बताया उन्हें 7 अक्टूबर को बुखार आया था। क्लीनिक पर दवा लेने पहुंची तो डॉ खंडेलवाल ने इंजेक्शन लगाया। जिससे तबियत और अधिक बिगड़ गई। इसके बाद उसने बोतल लगा दी। बोतल लगाते ही सर्दी लगने
क्लीनिक पर दवा लेते मरीज लगी। डॉक्टर को बताया तो उसने बोतल में दो इंजेक्शन डाल दिए, उसके बाद राखी बेहोश हो गई। डॉ खंडेलवाल के हाथ-पैर फूल गए। पति रजत जैन राखी को अस्पताल लेकर आया, जहां से डॉक्टर ने ग्वालियर जेएएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया। ग्वालियर में महिला को इलाज के बाद आराम मिला। पति रजत जैन ने क्लीनिक सील करने की मांग की है

Please follow and like us:
Pin Share