बालिका दिवस पर मानवता परिवार का प्रेरणादायक आयोजन

भिंड CM Rise Govt. Middle School, Cottonjean No.1, Bhind (M.P.) Campus–1
आज मानवता परिवार द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिकाओं को उपहार वितरित किए गए एवं स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें सम्मान और शिक्षा के महत्व से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह जी रहीं। अपने संबोधन में कामना सिंह जी ने कहा –“मानवता परिवार द्वारा आयोजित यह सराहनीय पहल समाज में बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का सुंदर संदेश देती है।
ऐसे कार्यक्रम बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और समाज में सकारात्मक सोच का संचार करते हैं।
बेटियाँ केवल परिवार की नहीं, पूरे समाज की गरिमा हैं — इन्हें प्रोत्साहित करना हम सबका कर्तव्य है।”
इस अवसर पर प्रोफेसर ज्योति शर्मा, रोमा शर्मा, बबलू सिंधी, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, सोनू सिंह, प्रिंसिपल नरेश सिंह, मनीष देपुरिया, सपना भदौरिया, रिंकी तोमर सहित स्कूल का समस्त स्टाफ एवं मानवता परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Pin Share