जिला भिण्ड के लहार क्षेत्र में अमानक दवाओं की औषधि निरीक्षक द्वारा सघन जाँच

भिण्ड 11 अक्टूबर 2025/ भिण्ड जिले में प्रशा सन द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर भिण्ड एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ द्वारा लहार क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल के सामने स्थित विनय मेडिकल स्टोर, बांके बिहारी मेडिकल स्टोर, कुशवाह मेडिकल स्टोर, बालाजी मेडिकल स्टोर, न्यू राठौर मेडिकल, कृष्णा मेडिकल स्टोर सहित आधा दर्जन से ज्यादा मेडिकलों की सघन जाँच की गयी।
विकासखंड लहार में मेडिकल स्टोर संचालकों को तीनों अमानक दवाइयों कोल्ड्रिफ, रिलाइफ एवं रेलीफ्रेश कॅफ सीरप की जानकारी देते हुए निर्देश दिए गये कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट एवं फिनाइलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड के मिश्रण युक्त कोई भी कॅफ सीरप नहीं दिया जावे। साथ ही डॉक्टर के पर्चे के बिना खांसी झुकाम की दवा नहीं दी जावे एवं मेडिकल संचालकों को बिना फार्मसिस्ट दुकान का संचालन नहीं किए जाने संबंधी दिशा निर्देश केमिस्ट की मीटिंग लेकर प्रदान किये।
औषधि निरीक्षक डॉ आकांक्षा गरुड़ ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की कार्यवाहियाँ अन्य तहसीलों में भी जारी रहेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share