जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

ग्वालियर 10 अक्टूबर 2025/ जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को 12 अक्टूबर को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान में कोई बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। इसके लिये अभियान के तहत प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्वालियर जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की ‘‘दो बूंद’’ खुराक पिलाई जावेगी, इस अभियान में लगभग 3.27 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाई जावेगी इसके लिये जिले भर में 2216 बूथ बनाये गये है, इसके अतिरिक्त 139 सी टीम जो कार्य करेंगी जो पहले दिन से ही घर- घर जाकर घर- घर भ्रमण करेंगी। इसके अलावा 83 टीम ट्रांजिट बूथ द्वारा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डो, प्रमुख चैराहो इत्यादि पर एवं 13 मोबाईल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों, सडक निर्माण, क्रेशर, ईट-भट्टो इत्यादि माइग्रेट्री जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई जावेगी।
इस अभियान में 2355 दल, 243 सुपरवाईजर, व 4710 कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है इसके अतिरिक्त जिला स्तर से प्रत्येक विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षक चिन्हिंत किये गये है, जो कि अभियान क दौरान संबंधित विकासखण्ड का पर्यवेक्षण करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अभियान के सफल संचालन में तकनीकी सहयोग एवं सतत् मानीटरिंग भी की जा रही है।
डा.आर.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला ग्वालियर द्वारा सभी पालको से अपील की गई है, कि बूथ दिवस 12 अक्टूबर 2025 पोलियो रविवार को जन्म से 05 वर्ष तक के सभी बच्चो को निकटतम पोलियो बूथ पर प्रातः 8 बजे से सांयकाल 5 बजे तक ‘‘दो बूंद’’ पोलियो वैक्सीन की खुराक अवश्य पिलवायें एवं उक्त पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें, जो बच्चे 12 अक्टूबर को किसी कारणवश पोलियो की खुराक नहीं पी पायेंगे उन्हें 13 एवं 14 अक्टूबर को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिये प्रचार रथ को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहर की विभिन्न बस्तियों में घूमकर नागरिकों को चिन्हित बच्चों को पल्स पोलिया की दवा पिलाने हेतु जागृत करने का कार्य करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share