जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला गोरमी में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भिण्ड 10 अक्टूबर 2025/कलेक्टर भिंड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में मिशन शक्ति के अपघटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला गोरमी में संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, परियोजना अधिकारी प्रभा शर्मा, पर्यवेक्षक वंदना यादव एवं आउटरीच कार्यकर्ता दीपेंद्र शर्मा एवं परियोजना की समस्त पर्यवेक्षक विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ और बालिकाएं उपस्थित रहीं।
संवेदीकरण कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा जेंडर को स्पष्ट करते हुए अवगत कराया गया कि जेंडर जैविक नहीं है अपितु समाज द्वारा दी गई धारणा है, हम देखते रहे हैं कि यदि बेटा है तो उसको क्या करना है और यदि लड़की है तो उसे क्या करना है। लड़की को किस तरह के कपड़े पहनने हैं, किस तरह का खेल खेलना है, किस तरह की गतिविधियों में भाग लेना है और लड़कियों को इनडोर खेल ही खिलाएं। वहीं दूसरी तरफ जब हम लड़कों की बात करते हैं तो उन्हें घर के बाहरी खेलों में संलग्न करना, किस तरह से पढ़ाई करना आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के आधार पर समाज जेंडर निर्धारित करता है। यही जेंडर आगे चलकर बालिकाओं की प्रगति और महिलाओं को आगे बढ़ने में उनके उन्नति के मार्ग में बाधक होती है। हमें वर्तमान परिदृश्य में जेंडर को समझना होगा और आयाम को भी बदलना होगा।
जेंडर समानता का तात्पर्य पुरुष से आगे निकलना नहीं अपितु उनसे बराबरी करना है उनके साथ बराबरी वाली पंक्ति में खड़ा होना है। हमें घर पर घर के बाहर और संपूर्ण समाज में इस प्रकार का वातावरण निर्मित करना चाहिए जहां पर बालिकाओं को महिलाओं को विभेदीकरण की स्थिति समझ ना जाए और कहीं पर भी तुम लड़की हो, आप महिला हो, आप यह नहीं करोगी या यह नहीं कर पाओगी, ऐसी स्थिति नहीं हो। यह समाज का दायित्व है कि वह बालिकाओं को महिलाओं को उनके पूरे पंख फैलाने के लिए एक विशुद्ध, सशक्त और उत्कृष्ट समाज प्रदान करें। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रभा शर्मा द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में गिरते लिंगानुपात पर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया एवं सभी को प्रशिक्षण सामग्री प्रदाय की गई।

Please follow and like us:
Pin Share