ग्वालियर 10 अक्टूबर 2025/ ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में शांति, सदभाव एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिये हम सब जिला प्रशासन व पुलिस के साथ हैं। हम सब ऐसे किसी कृत्य का समर्थन नहीं करेंगे, जिससे शांति व सामाजिक समरसता को क्षति पहुँचे और ग्वालियर जिले की छवि धूमिल हो। इस आशय का पुख्ता भरोसा समाज के विभिन्न वर्गों के जिम्मेदार प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में शुक्रवार को आयोजित हुईं तीन अलग-अलग बैठकों में दिलाया है। इसके साथ ही सभी ने यह भी आश्वस्त किया कि 15 अक्टूबर को किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जायेगा। साथ ही कहा कि आप सब आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर एवं निश्चिंत होकर दीपावली त्यौहार मनाएं और व्यापारी अपना व्यवसाय करें। जिला प्रशासन व पुलिस आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिये 24 घंटे तत्पर है।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फैलाई जा रहीं अफवाहों व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर कलेक्ट्रेट के सभागार में यह बैठकें बुलाई गई थीं। कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जिले में सामाजिक समरसता बनाए रखने में सहयोग के लिये आगे आने पर सभी के प्रति इन बैठकों में धन्यवाद जताया। साथ ही स्पष्ट किया कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की जुर्रत करने वाले असमाजिक तत्वों से जिला प्रशासन व पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह तैयार व मुस्तैद है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने साफ किया कि जिले में धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। इसलिए बगैर अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार की रैली, जुलूस, धरना व प्रदर्शन नहीं किए जा सकते। यदि किसी ने ऐसा करने की जुर्रत की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ एवं सामाजिक समरसता को क्षति पहुँचाने वाली पोस्ट अपलोड करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस की साइबर क्राइम टीम द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अन्य जिलों में निवासरत ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कार्रवाई कराई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज की जायेगी।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन बैठकों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे बुद्धिजीवी होने के नाते भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को फोन करके समझाएं, जिससे कानूनी कार्रवाई करने की नौबत न आए। अधिकारी द्वय ने कहा कि देशभर में ग्वालियर शहर कला, संगीत, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वैभव के लिये जाना जाता है। इसलिये हम सब मिलजुलकर कोई भी ऐसी छोटी सी छोटी घटना न होने दें, जिससे ग्वालियर की छवि धूमिल हो। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन बैठकों में सभी के विचार सुने और शंकाओं का समाधान किया।