सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को वितरित किए गए कार्ड

ग्वालियर 22 सितम्बर 2025/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि नारी स्वस्थ होगी तभी परिवार स्वस्थ रहेगा। घर में माँ स्वस्थ हो तो पूरे परिवार की देखभाल करती है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत आयोजित समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने चार हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड का वितरण भी किया।
मुरार सर्किट हाउस में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत आयोजित समारोह में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है, जहाँ एक करोड़ से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है। इसके साथ ही आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड वितरण का भी अनुकरणीय कार्य हुआ है। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और नागरिकगण उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया मुक्त मिशन का शुभारंभ किया था। अमृत काल का यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। देश वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन कार्य को पूर्ण करने का कार्य कर रहा है। वर्तमान में देश के 17 राज्यों के 278 जिलों का चयन कर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जबलपुर में अनुसंधान प्रबंधन एवं नियंत्रण केन्द्र प्रारंभ किया गया है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने समारोह में सभी से आह्वान किया है कि सिकल सेल एनीमिया की जाँच सभी को कराना चाहिए। खासतौर से महिलाओं को इसकी जाँच अवश्य कराना चाहिए। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत देश भर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाकर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का लाभ उठाकर सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य की जाँच अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में लगभग 15 हजार जन औषधि केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से लोगों को सस्ती और अच्छी दवायें उपलब्ध हो रही हैं।
राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम में चार हितग्राहियों को सिकल सेल कार्ड वितरित किए। इनमें सुश्री भावना गौर, सविता, कामिनी व बॉबी शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सिविल सर्जन डॉ. राजेश शर्मा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के लिये जिले में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूपाली माथुर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम बिहारी ओझा ने किया।

Please follow and like us:
Pin Share