ग्वालियर 22 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत ग्वालियर संभाग में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को ग्वालियर जिले में स्वच्छता पर केन्द्रित रैली निकाली गई। इसी तरह संभाग के अन्य जिलों में स्वच्छता पर केन्द्रित कार्यक्रम हुए एवं स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए। ज्ञात हो गत 17 सितम्बर से शुरू हुआ यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
ग्वालियर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सोमवार को स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं, जिनमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों का संचालन स्कूली शिक्षकों, ग्राम पंचायत सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड समन्वयक की संयुक्त समन्वय से किया जा रहा है।
अशोकनगर जिले की ग्राम पंचायत नईसराय में सफाई मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान सफ़ाई मित्रों की नि:शुल्क जांच कर जरूरत के मुताबिक उपचार किया गया। शिविर में 22 सफाई मित्र लाभान्वित हुए।
गुना जिले में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत सोमवार को ज़िला चिकित्सालय में ए एन सी क्लीनिक लगाकर 18 गर्भवती महिलाओं की आंखों का परीक्षण किया गया । इसी तरह सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये ।
दतिया जिले में सोमवार को नगर पालिका दतिया में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की जांचें कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सुरक्षित डिजिटल भारत समूह पर चर्चा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शिवपुरी जिले में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता आईटीआई शिवपुरी में आयोजित की गई। जिसमें आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी तरह स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज तहसील पोहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिरी में विशेष शिविर के दौरान 240 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही अल्ट्रासाउंड, बीपी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिरी में 240 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 123 मरीजों की हीमोग्लोबिन की जांच, 150 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग 33 मरीजों का परीक्षण किया गया।
“सेवा पखवाड़ा” एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत संभाग भर में गतिविधियां जारी
