सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें – राज्यपाल श्री पटेल

ग्वालियर 22 सितम्बर 2025/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मनुष्य को अपनी सुरक्षा के सभी प्रबंध करना चाहिए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हैलमेट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाइश देना चाहिए। राज्यपाल श्री पटेल ने सोमवार को मुरार सर्किट हाउस में 10 युवाओं को हेलमेट प्रदान करते हुए यह बात कही।
परिवहन विभाग के माध्यम से युवाओं को हेलमेट प्रदान करने के कार्यक्रम में राज्यपाल ने 10 लोगों को हेलमेट प्रदान किए और इसका उपयोग हमेशा वाहन चलाते समय करने की समझाइश दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रदेश भर में निरंतर अभियानों का संचालन किया जाकर नागरिकों को सुरक्षा के लिये हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। ग्वालियर जिले में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share