ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव के मार्गदशन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में बुधवार को सिविल अस्पताल डबरा में ब्लॉक की आशाओं एवं आशा सहयोगिनी की बैठक ली, बैठक में जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया एवं जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम एस खान ने आशाओं के कार्य की समीक्षा की समीक्षा मलेरिया,टीकाकरण,एएनसी, एच.आर.पी. क्लीनिक, परिवार कल्याण, आशा भुगतान, गर्भवती महिलाओं के रैफर एवं 108 एम्बुलेंस की उपलब्धता पर चर्चा की गई।
इसी के साथ आशाओं को धूप में बचने एवं टीकाकरण के प्रचार-प्रसार हेतु कौन सा टीका कब लगता है यह लिखे हुए छाते वितरित किये गये, बैठक में सीबीएमओ डॉ. त्यागी , बीपीएम राकेश गुप्ता, मलेरिया निरीक्षक त्रिवेदी, बीसीएम…. आदि उपस्थित थे।
सिविल अस्पताल डबरा में आशाओं की बैठक हुई, बांटे टीकाकरण छाते
