दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुए खुलेआम सरकारी ठेके की रेत पर हाथ साफ कर दिया। मामला प्रस्तावित भांडेर रोड स्थित नवीन जेल परिसर का है, जहां झांसी निवासी ठेकेदार सौरभ अग्रवाल की कंपनी ट्रेडिंग इंजीनियर्स द्वारा जमा की गई रेत को असामाजिक तत्वों ने रातों-रात चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 17 नवंबर 2022 को दतिया लोक निर्माण विभाग ने जेल भवन निर्माण का कार्यदिश झांसी की फर्म ट्रेडिंग इंजीनियर्स को दिया था। ठेकेदार ने निर्माण कार्य हेतु विधिवत रॉयल्टी जमा कर लगभग 100 डंपर रेत का स्टॉक कर रखा था। लेकिन बीती रात 19 अगस्त को रेत माफिया जेसीबी और 4–5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 30 ट्रॉली रेत जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है, चोरी कर ले गए।
सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग और पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जिला माइनिंग अधिकारी प्रदीप भूरिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में जेसीबी मशीन जब्त की गई, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह रेत लंबे समय से रेत माफियाओं की नज़र में थी और मौके की तलाश में थे। आखिरकार मंगलवार की रात उन्होंने बड़े पैमाने पर चोरी को अंजाम दे डाला।
अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इन रेत माफियाओं पर किस तरह की कार्रवाई करते हैं। क्या यह गैंग कानून की पकड़ में आएगा या फिर रेत चोरी का यह धंधा यूं ही बेलगाम चलता रहेगा?