विश्व मच्छर दिवस पर जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर मलेरिया रथ किया रवाना

ग्वालियर – कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया द्वारा विभाग की टीम के साथ दिनांक 20 अगस्त 2025 को विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जन जागरूकता के लिए प्रचार- प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस अवसर पर जिला मलेरिया सलाहकार श्री राजेश वर्मा, समस्त सेक्टर की मलेरिया निरीक्षक तथा मलेरिया कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने बताया कि साफ और रुके पानी में पनपने वाले एनाफिलीज प्रकार के मच्छर से मलेरिया बीमारी, तथा एडीज मच्छर से डेंगू , चिकुनगुनिया बीमारी का संक्रमण होता है। इसी प्रकार गंदे पानी में पनपने वाले के प्रकार के मच्छर से हाथीपांव की बीमारी फैलती है। अतःआमजन से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास पानी इकट्ठा न होने दे, नियमित रूप से पानी की टंकी, गमले, कूलर, टायर, एवं अन्य कबाड़ इत्यादि में जमा पानी खाली कर उनमें पनप रहे मच्छर के लार्वा नष्ट करे एवं घर में मच्छरदानी का उपयोग करें अथवा मच्छर रोधी क्रीम, रेपेलेंट इत्यादि का उपयोग कर मच्छरों से बचाव करें।
कोई भी बुखार होने पर तत्काल मलेरिया जांच करवाएं। जांच की सुविधा ग्राम स्तर तक आशा कार्यकर्ता एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपलब्ध है

Please follow and like us:
Pin Share