राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर जिसे सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) के होस्ट इस्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त है। जिसके तहत एम.एस.एम.ई.,आइिडया हैकाथान 5.0 की प्रथम स्कीनिग का आयोजन दिनांक 18 अगस्त 2025 को किया गया।
एम.एस.एम.ई. आइड़िया हैकाथान 5.0 मे होस्ट इस्टीट्यूट आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही., ग्वालियर को विभिन्न थीम्स के अंतर्गत लबभग 60 आइड़ियाॅज प्राप्त हुए जिनकी स्क्रीनिंग समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। उक्त आइडियाज के मूल्यांकन करने के लिये गठित स्क्रीनिंग समिति में डा0 एकता जोशी, वैज्ञानिक, आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही., श्री निशांत मजुमदार, सीनियर मैनेजर, सेंट्रल बैंक आॅफ इंण्यिा, एवं श्री सौरभ भदौरिया, उद्यमी श्रेणी में उपस्थित रहें। इस बैठक के सफल आयोजन, संयोजक डाॅ0वाय.डी. मिश्रा,नोडल आफीसर, एम.एस.एम.ई.-बी.आई. के द्वारा किया गया ।
’’राजमाता विजयाराजें सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय मे आरम्भ हुयी एमएसएमई आइिडया हैकाथान 5.0 की प्रथम स्कीनिग
