तानसेन नगर बिजली घर का घेराव एवं ज्ञापन

ग्वालियर विधानसभा के आनंद नगर अरामिल, वीयोगी नगर,चमड़ा मिल चमड़ा मिल तानसेन नगर मैं हो रही अत्यधिक बिजली कटौती, लगाई जा रहे स्मार्ट मीटर जोखिम के स्थान से ट्रांसफरों को हटाने जानने की मांग,अनाप-शनाप बिजली के बिल एवं घरों के बगल में एवं ऊपर से निकल रहे बिजली केवल के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कर हजीरा के आवाहन पर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा और पार्षद किरण धर्मेंद्र वर्मा की अगुवाई में तानसेन नगर बिजली घर का सैकड़ो महिलाएं एवं क्षेत्रीय निवासियों ने कांग्रेस जनों के साथ मिलकर घेराव किया और क्षेत्रीय समस्याओं को शीघ्र हल करने को लेकर ज्ञापन सोपा

बिजली कार्यालय के घेराव के बाद कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि बिजलीमंत्री जी जहां रहते हैं सबसे ज्यादा महिलाएं आज इस वार्ड की यहां उपस्थित हुई है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि बिजली मंत्री के घर के पास ही ट्रांसफर खुले पड़े हैं में ट्रांसफार्मर से आए दिन कई लोगों को करंट लग चुका है हमारी कई गाय माता मौत के मुंह में समा चुकी है कई बार इनका स्थान बदलने के लिए हमारे पार्षद और कांग्रेस जनों ने बिजली अधिकारियों से निवेदन किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है घरों के ऊपर बिजली के कई गलियों में तो घरों के दरवाजों के सामने केवल लतकि पड़ी है जिसेसे किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि जबरदस्ती लोगों पर स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं जिनका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है उन्होंने कहा की मंत्री जी की विधानसभा में ही अत्यधिक घोषित कटौती हो रही है घोषित कटौती के साथ-साथ चार-चार घंटे की अघोषित कटौती भी हो रही है जिससे जनता बे हाल है घेराव में आए तानसेन नगर के लोग कल हुई चार-चार घंटे की घोषित कटौती को लेकर आक्रोशित है उन्होंने आए दिन आ रहे बड़े हुए बिजली के बिलों पर भी ऊर्जा मंत्री और भाजपा सरकार को घेरा घेर को संबोधित करते हुए पार्षद किरण वर्मा ने कहा कि मंत्री जी जब अपना घर अपना वार्ड नहीं देख पा रहे हैं तो पूरे प्रदेश को कैसे देख पा रहे होंगे आज सबसे ज्यादा उन्हीं के वार्ड की जनता परेशान है उन्होंने कहा कि बरसों पहले लगे पोलो का मेंटेनेंस किया जाए या उन्हें बदल जाए खाबो पर लगे बॉक्स जो ज्यादातर जल गए हैं उन्हें भी बदल जाए क्योंकि उनसे भी किसी दिन बड़ी दुर्घटना की आशंका है
उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे और ऊर्जा मंत्री का घेराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी घेराव एवं ज्ञापन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया पार्षद मनीष मानना धर्मेंद्र वर्मा राजेश सिंह कुशवाह अनिल शर्मा मंडल अध्यक्ष नरेश लोधी कमल राजावत रामसेवक गुर्जर मुकेशसिंह दुर्गेश सिंह परिहार हाथीराम धर्मेंद्र जगरिया दीपु शर्मा कमल सिह अभिषेक, सुनील गुप्ता रामस हाय तोमर शांति भाई निर्मला बाई सीमा भाई अनीता नेहा लक्ष्मी माया सोमवती पूनम आदि सेकड़ो लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share