ग्वालियर 18 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा है कि बरसात के कारण जो सड़कें खराब हुई हैं, उनके सुधार का कार्य तेजी के साथ किया जाए। मौसम खुलने के साथ ही डामरीकरण कार्य को भी तेजी के साथ प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सोमवार को नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ सड़क सुधार कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को बाल भवन के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की प्रमुख सड़कों के सुधार के लिये किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को सड़कों के सुधार का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिंह सिकरवार, श्री विजय राज, श्री प्रदीप तोमर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि बरसात के कारण जो सड़कें खराब हुई हैं, उनको सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुधारने का कार्य किया जाए। मौसम खुलने के साथ ही डामरीकरण के लिये शीघ्र प्लांट प्रारंभ कर डामरीकरण का कार्य किया जाए। किए गए कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निगम के प्लांटों के साथ-साथ निजी स्तर से संचालित प्लांटों का भी सहयोग लेकर डामरीकरण के कार्य को तेजी के साथ किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जो सड़कें गारंटी पीरियड में हैं उनका सुधार कार्य संबंधित ठेकेदारों से निर्धारित समय-सीमा में कराया जाए। शहर में किए जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग प्रतिदिन नगर निगम के अपर आयुक्त करें और प्रतिदिन आयुक्त को रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी गुणवत्ताविहीन कार्य पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित करें।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि जो सड़कें गारंटी पीरियड में नहीं हैं उनके सुधार का कार्य निगम अपने स्तर से पूरी क्षमता के साथ करे। आवश्यकता पड़े तो मशीनरी भी किराए पर ली जाएं। सड़कों के सुधार कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद, मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना, नगर निगम निधि की सड़कों के साथ-साथ गारंटी पीरियड वाली सड़कों की भी विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी निर्देशित किया है कि वे लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधार का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। जिन सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है उन सड़कों का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी स्मार्ट सिटी की सड़कों के संधारण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने बैठक में बताया कि नगर निगम के माध्यम से प्रतिदिन पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर डामरीकरण के माध्यम से भी सड़कों में सुधार का कार्य किया जा रहा है। किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है। निगम के माध्यम से शीघ्र ही प्लांट भी प्रारंभ कर दिए जायेंगे। इसके साथ ही सड़कों के सुधार के कार्य को निगम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करेगा। जो सड़कें गारंटी पीरियड की हैं उनके ठेकेदारों को भी सड़कों के सुधार के लिये निर्देशित किया गया है। किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग भी की जा रही है।