ग्वालियर 18 अगस्त 2025/ राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में शहर में स्वच्छ वायु के लिये प्रभावी कदम उठाने पर अनेक निर्णय लिए गए। जिन क्षेत्रों में अधिक धूल रहती है वहाँ पर प्रबंधन करने के संबंध में भी निर्णय लिए गए हैं।
नगर निगम के बाल भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की जिला स्तरीय कमेटी में नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित नगर निगम के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कहा है कि ग्वालियर शहर की प्रमुख सड़कें एवं प्रमुख सड़कों से लगी हुईं अन्य सड़कें, जिन पर यातायात अधिक रहता है उनके साइड में धूल न उड़े, इसके लिये पूरे शहर में पेवर ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके साथ ही फूलबाग मैदान एवं महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान में भी पेवर ब्लॉक एवं हरियाली का प्रस्ताव तैयार किया जाए। शहर में डिवाइडरों के साथ-साथ खुले स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण का कार्य भी बड़े पैमाने पर हाथ में लिया जाए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कहा है कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जाँच के लिये जो नए दो उपकरण स्थापित किए जाना है उसको भी शीघ्रता से स्थापित किया जाए। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत ग्वालियर शहर में लिए जाने वाले कार्यों का नया प्लान भी तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि गत वर्षों में वायु स्वच्छता के लिये जो कार्य किए गए हैं उसकी विस्तृत रिपोर्ट एवं किए गए कार्यों की जानकारी भी भारत सरकार को शीघ्र भेजी जाए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में यह भी कहा है कि वायु शुद्धता कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता के कार्य भी निरंतर किए जाएं। इन कार्यों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर निगम के माध्यम से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी दिनों में एयर क्लीन प्रोग्राम के तहत जो कार्य हाथ में लिए गए हैं, उसको प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया।