जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई

इंदौर-अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन, विश्व प्रसिद्ध 13,14,15 दिसंबर जवाहर चौक दिगंबर जैन मंदिर भोपाल (टोंग्या जी वाला) इस वर्ष आयोजित होने जा रहा है। परिचय सम्मेलन के संयोजक राजेश जैन दद्दू ने सम्माननीय समाज जन से अनुरोध है कि ओनलाइन फार्म से एंट्री चालू हो चुकी है इस बार आनलाइन एंट्री पर 300/- तीन सौ रूपये की विशेष छूट प्रदान की जा रही है । परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या एवं महामंत्री इंजीनियर विनोद जैन ने समाज जन से आह्वान करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आनलाइन या आफ लाईन इंट्री जल्दी करवाएं और परिचय स्मारिका में अपने बच्चों एवं बच्चीयो का परिचय पुस्तक में पहले प्रकाशित करवाएं। जल्दी आन लाइन एंट्री कर परिचय सम्मेलन में भाग ले और रिश्ते बनाए।
भारत वर्ष के दिगम्बर जैन समाज के पिछले तीस वर्षों से प्रदेश का पांच हजार से अधिक इंट्री वाला विश्व प्रसिद्ध सबसे सफ़ल,सबसे अच्छा और देश में सबसे बड़ा, जैन समाज की नं 1 पसंद “युवक युवती परिचय सम्मेलन” भोपाल टोंग्या जी वाला,इसमें आप सभी अपने अपने विवाह योग्य बच्चों के साथ अपने अपने परिजन , रिश्ते दार के बच्चों के फ़ार्म आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से भरे जा रहे हैं। राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आखिर समय से पहले इंट्री कर दें ।जिससे आपके परिवार की प्रविष्टियां विशेष छूट के साथ पुस्तक में आगे के पन्नों पर प्रकाशित हो सकें।आफ लाईन,फ़ार्म प्रारुप मन्दिरों में एवं क्षेत्रीय संयोजक के पास उपलब्ध कराये जा रहे है,।आन लाइन एंट्री के लिए वेवसाईट www.djmsbpl.com पर भरें। नोट फ़ार्म में टोंग्या जी वाला परिचय सम्मेलन अवश्य देख लें, जिससे सही फ़ार्म भरा जा सकें,अतः अतिशीघ्र एंट्री कर परिचय सम्मेलन में सहभागिता कर रिश्ते बनाए । राजेश जैन दद्दू “प्रभारी/संयोजक, इंदौर 94253 21169-श्री दिगम्बर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन,भोपाल

Please follow and like us:
Pin Share