Headlines

बारिश में जौरा रोड बनी जानलेवा, सरसों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, किसान का भारी नुकसान – नगर निगम द्वारा नहीं कराया जा रहा समस्या का निराकरण

मुरैना। शहर के बैरियर चौराहा से लेकर पीएसयू कॉलेज तक जौरा मार्ग की हालत काफी दयनीय है और बारिश में तो यहां का हाल इतना बुरा है कि आम आदमी का पैदल चलना तो दूर वाहनों का निकलना भी दुश्वार हो गया है। पूर्व में पानी के निकास को लेकर कई बार आमजन द्वारा पानी में बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया, परंतु निगम प्रशासन द्वारा अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। सोमवार की सुबह बारिश का पानी सड़क पर भरा रहने के चलते सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा।         जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9:30 बजे के लगभग जौरा का एक किसान देवव्रत अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से सरसों भरकर मुरैना कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए ला रहा था, तभी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास जलभराव के चलते सड़क पर हो रहे गहरे गड्ढे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया और सरसों के कट्टे पानी में गिर गए, जिससे वहां सड़क जाम हो गई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कर माल को फिर से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरवाया गया, लेकिन इस दौरान लगभग 4 क्विंटल सरसों उसकी खराब हो गई। इस तरह के हादसे बारिश के दौरान जोरा रोड पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं तथा तमाम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा जौरा रोड पर बारिश से सड़क पर हुए गहरे गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई गई है तथा ना ही पानी के निकास के लिए कोई योजना बनाई गई है। इस मार्ग पर रहने वाले हजारों लोग, दुकानदार सभी परेशान हैं।           ज्ञातव्य रहे कि पूर्व में भी सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पानी में बैठकर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था, तब अधिकारियों द्वारा समस्या का निराकरण करने के आश्वासन दिए गए, परंतु अभी तक उक्त समस्या हल नहीं हुई है जिससे एक बार फिर बारिश के मौसम में इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply