Headlines

गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, रुपया हुआ बरामद – खर्चे पूरे नहीं होने के चलते दिया वारदात को अंजाम

मुरैना। रविवार की सुबह रामनगर तिराहे पर दुकान खोलने जा रहे गल्ला व्यापारी का बैग लूटकर फरार हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई रकम बरामद कर ली है। वारदात करने वाले सभी नवयुवक हैं और छात्र भी हैं। उक्त वारदात को अंजाम उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए दिया, ऐसा पुलिस का कहना है।    पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने रविवार की सुबह हुई घटना के बाद इसे गंभीरता से लिया और दिन रात एक कर सभी आरोपियों को उनके घरों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पकड़े गए आरोपियों में प्रशांत पुत्र मान सिंह राजावत 19 वर्ष निवासी सुभाष नगर, अभिषेक पुत्र तिलक सिंह सिकरवार 21 वर्ष निवासी गलेथा, शिवा उर्फ सूरज पुत्र राजकुमार सिकरवार 20 वर्ष निवासी गलेथा, देवकीनंदन उर्फ ज्योति पुत्र अनूप सिंह तोमर निवासी सुभाष नगर तथा एक नावालिग शामिल है। व्यापारी से लूटी गई एक लाख 17 हजार रुपए की रकम में से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 11 हजार रुपए की रकम बरामद की है, कुछ रकम आरोपियों द्वारा खर्च कर ली गई। पकड़े गए सभी आरोपी छात्र हैं और ऑनलाइन गेमिंग के अलावा अन्य शौक भी करते हैं तथा घर से रुपए ना मिलने के कारण उक्त वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया है।               ज्ञात रहे कि रविवार की सुबह संतोष बंसल निवासी बड़ोखर माता मंदिर के पास रामनगर तिराहे पर स्थित गल्ले की दुकान को खोलने के लिए जा रहे थे तथा उसके हाथ में दो बैग थे। एक बैग में अनाज की रकम 1 लाख 17 हजार 10 रुपए रखे हुए थे, जो व्यापारी घर से लेकर आया था। तभी बाइक पर सवार 5 बदमाश छत्रीपुरा की तरफ से आये, एक बदमाश  बैग उठाकर ले भागा। एक बदमाश बाइक पर था, दूसरा नजर रखे हुआ था। बदमाशों द्वारा बैग ले जाने के दौरान व्यापारी ने काफी शोर मचाया और उनके पीछे जेएस गार्डन तक भागा, लेकिन बदमाश तुस्सीपुरा की साइड भाग गए।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply