ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध खदान का काला कारोबार अब खून-खराबे तक पहुँच गया है। थाटीपुर दर्पण कॉलोनी निवासी आनंद यादव ने अपने सगे चाचा बहादुर सिंह उर्फ बल्ली यादव की अवैध खदान और अवैध उत्खनन की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की थी। आनंद ने आरोप लगाया था कि बहादुर सिंह यादव बिना किसी अनुमति के खदान से पत्थरों की चोरी-छिपे बिक्री कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खदान में अवैध ब्लास्टिंग कर शासन को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
📌 शिकायत के बाद हमले की साज़िश
शिकायत से बौखलाए चाचा बहादुर सिंह यादव ने अपने बेटे आयुष यादव और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 29 सितंबर को भतीजे आनंद यादव पर हमला बोल दिया। घटना उस समय हुई जब आनंद यादव बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी में नाश्ता कर रहा था। अचानक बहादुर सिंह यादव, आयुष यादव और दो अन्य युवक कार से उतरे। आरोप है कि एक आरोपी के पास बंदूक थी। आते ही उन्होंने आनंद यादव पर हमला कर दिया। बंदूक के बट से सिर पर वार किया गया, जिससे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
📌 CCTV फुटेज से खुला सच
आनंद यादव ने हमले की शिकायत पुलिस से की लेकिन शुरू में पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद आनंद यादव ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए, जिसमें साफ दिख रहा है कि बहादुर सिंह यादव, आयुष यादव और उनके साथी हथियार लेकर हमला कर रहे हैं। अब CSP ने कहा है कि CCTV फुटेज की सत्यता की जांच की जा रही है और फुटेज सही पाए जाने पर धाराओं में वृद्धि की जाएगी।
📌 बड़ा सवाल – खनन माफिया पर नकेल क्यों ढीली?
यह पूरा मामला सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं बल्कि अवैध खदान माफिया की दबंगई का खुला सबूत है। शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला यह दर्शाता है कि अवैध खनन करने वाले माफिया कितने बेखौफ हैं। दूसरी ओर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने गंभीर हमले के बावजूद शुरू में हल्की धाराओं में मामला दर्ज क्यों किया गया।
📌 मुख्य बिंदु
🔴 थाटीपुर दर्पण कॉलोनी के युवक ने चाचा की अवैध खदान की शिकायत की।
🔴 आरोप – बिना परमिशन अवैध ब्लास्टिंग व पत्थरों की बिक्री।
🔴 29 सितंबर को चाचा, बेटा और दो साथियों ने युवक पर हमला किया।
🔴 बंदूक के बट से वार कर युवक को किया गंभीर रूप से घायल।
🔴 घायल युवक अस्पताल में भर्ती, हालत नाज़ुक।
🔴 FIR दर्ज, CCTV फुटेज सामने आने के बाद धाराएं बढ़ सकती हैं