इटावा-पुलिस को अपराधियों को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली चोरी की घटनायें कारित करने वाले 10,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 मोटर साइकिल पैशन प्रो (जनपद मैनपुरी से चोरी), 01 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 3350/- रूपये (विभिन्न घटनाओं को कारित कर अर्जित किये गये) बरामद किया गये ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में थाना चौबिया पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। थाना चौबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत राहिन तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान 1 मोटर साइकिल चौपला की ओर से आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर 1 फायर किया गया जिसकी गोली थानाध्यक्ष चौबिया की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी एवं मोटर साइकिल को लोहिया पुल की ओर लेकर भाग गये । जिस पर पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय थाना मोबाइल को अवगत कराते हुए मोटर साइकिल का पीछा किया गया स्वयं को दोनों ओर से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसकी 01 गोली उ0नि0 सन्तोष कुमार के दाहिने हाथ में लगी, जिस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली प्रदीप उर्फ गोरे लाल पुत्र हरीबाबू के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 1 तमंचा,2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 मोटर साइकिल सहित लोहिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 3350/- रुपये बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 44/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत है। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया गया कि यह मोटर साइकिल मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद मैनपुरी के भौगांव से चोरी की थी जिसे हम लोग रैकी करने में प्रयोग करते हैं एसएसपी द्वारा उक्त सराहरनीय कार्य करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
पुलिस मुठभेड़ मे 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
