मंत्री श्री शुक्ला ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

भिण्ड 02 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने माल्यार्पण कर सादर नमन किया।
उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग के प्रतीक महात्मा गांधी जी तथा “जय जवान, जय किसान” के उद्घोषक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनका जीवन एक आदर्श है जो हमें सच्चाई, सहनशीलता और मानवता के मूल्यों को अपनाने की सीख देता है।
आइए हम सभी संकल्प लें कि हम सब मिलकर उनके सिद्घांतों को अपने जीवन में उतारेंगे और एक सामर्थ्यवान, समरस व विकसित भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने मेहगांव में सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share