मानवता परिवार द्वारा कन्याभोज का आयोजन – उपेक्षित बेटियों के चेहरों पर खिला सच्चा आनंद

भिण्ड-मानवता परिवार ने आज समाज में सेवा, संस्कार और समानता का संदेश देते हुए एक अनूठी पहल की। रेलवे स्टेशन पर मजदूर परिवारों की बेटियों एवं MJS कॉलेज स्थित झुग्गी बस्ती की मातृस्वरूप कन्याओं के लिए कन्याभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत विधि से कन्याओं के पद प्रक्षालन एवं पूजन से हुआ। इसके पश्चात सभी कन्याओं को उपहार प्रदान किए गए और ससम्मान भोजन कराया गया। इस अवसर पर उन मासूम बच्चियों के चेहरों पर पहली बार सच्ची खुशी और प्रकाश झलक रहा था, क्योंकि आज तक कोई उनकी सुध लेने नहीं आया था। मानवता परिवार ने यह सिद्ध किया कि जहाँ सामान्यतः किसी की नजर नहीं पहुँचती, वहाँ उनकी सेवा और सत्कार अवश्य पहुँचता है। मानवता परिवार ने सनातन धर्म की उस अमर वाणी को साकार किया –“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” अर्थात जहाँ कन्याओं और नारी शक्ति का सम्मान होता है, वहाँ ईश्वर का वास होता है। इस कन्याभोज में मानवता परिवार के साथ-साथ जैन मिलन महिला चन्दना, श्री श्री ज्ञान मंदिर एवं टीम रोटी बैंक के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उपस्थित गण: माधवी चौधरी, रजनी भदौरिया, नीतू जैन, ज्योति शर्मा, रोमा शर्मा, छाया जामोर, सुनीता जैन, अल्का जैन, मोनी जैन, शिवानी परिहार, अंजली परमार, अनीता जैन, अंजू जैन, अनिल शर्मा, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, दीपक चावला, बबलू सिंधी, पवन शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर बबलू सिंधी ने कहा कि –“मानवता परिवार केवल भोजन या सेवा का आयोजन नहीं करता, बल्कि समाज में स्नेह, संस्कार और समानता का संदेश प्रसारित करता है। उपेक्षित वर्ग तक पहुँचकर उन्हें सम्मान देना ही सच्चे धर्म और सेवा का कार्य है।”

Please follow and like us:
Pin Share