इटावा- पुलिस को बड़ी सफलता मिली शादी समारोह से लौटने वाली महिलाओं से झगड़ा कर गहनों की लूट करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मोबाइल, 7500/- रूपये नकद, 01 सोने का पेन्डिल, 01 सोने की चैन का लॉक, 01 मोती का माला (टूटा हुआ), 01 हुण्डई औरा कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर/चकरनगर/सैफई के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बलरई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गयी जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना बलरई पुलिस द्वारा नगला राम सुंदर मोड के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी 01 बिना नंबर प्लेट की औरा कार आती हुयी दिखायी दी जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त कार सवारों ने कार को तेज रफ्तार से ग्राम नगला रामसुन्दर मोड की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिससे उनकी कार मोड पर बने गेट से टकरा गई तथा कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीमों पर फायरिंग की गयी जिसमें 01 गोली प्रभारी निरीक्षक बलरई की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी जिस पर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो 01 गोली अभियुक्त रामू पुत्र महेश चन्द्र के बांये पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में अन्य 02 साथियों सहित नगला राम सुन्दर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त के अन्य 02 साथी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है एसएसपी संजय कुमार ने उक्त सराहरनीय कार्य करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया
पुलिस मुठभेड़ मे तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
