ग्वालियर 25 अप्रेल शुक्रवार। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के हड़ताली संविदा कर्मचारियों पर कार्यवाही किये जाने वाले आदेश की धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर होली जलाई और प्रदर्शन किया । संविदा स्वास्थ्य कर्मी तप्ती धूप में भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे लेकिन अभी तक जिला प्रशासन या मध्यप्रदेश सरकार के किसी प्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश भी है।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कर्मचारियों के साथ तानाशाह की तरह व्यवहार किया जा रहा है। कोरोना काल में हम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान दांव पर लगाकर आमजन की सेवा की और इसमें हमारे कई साथी भी कोरोना के काल में समा गये लेकिन आज सरकार हम कर्मचारियों पर अप्रेजल जैसी कुप्रथा को पुन: स्थापित कर हमारा शोषण करना चाहती है जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा और मांगे पूरी होने तक यह अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रहेगी।शुक्रवार को धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर एनएचएम के आदेश की होली जलाने में सुशील कुमार शाक्य, डॉ विजेंद्र धाकड़, शिवकुमार, आदेश नरवरिया,अभय माथुर,विजय भार्गव,डॉ महेंद्र पिपरोलिया,श्री निवास शर्मा,यशवंत भार्गव,सुनीता नरवरिया,शारदा मौर्य,वर्षा शर्मा,मंजू वंशकार,हेमलता भदौरिया सहित सैकड़ों संविदा कर्मी मौजूद रहे