ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर संचालन किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 25.04.2025 विश्व मलेरिया दिवस पर ग्वालियर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जा विभिन्न जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गई । शहरी क्षेत्र ग्वालियर में रैली का आयोजन किया गया जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें मलेरिया दिवस एवं मलेरिया से बचाव एवं उपचार पर चर्चा की गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए अभी से प्रयास किए जाएं ताकि आमजन को मलेरिया और डेंगू से बचाया जा सके, सीएमएचओ कार्यालय के बाहर केनोपी लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विनोद दौनेरिया ने कहा कि जिले के चारों ब्लॉको में भी रैली का आयोजन किया गया एवं लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता जागरूकता का कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम के दौरान पहलगांव में हुई दुःखद घटना में मृतकों के लिए श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव के अलावा जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दौनेरिया , जिला मीडिया अधिकारी आई.पी. निवारिया एवं एम्बेड परियोजना के विजय मिश्रा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी /अधिकारी उक्त कार्यक्रम में शामिल थे