Headlines

पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को कैट द्वारा कैंडल मार्च के माध्यम से श्रद्धांजलि

दिनांक: 24 अप्रैल 2025-पहलगाम में हुए आतंकवादियों के कायराना हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर आज सायं 7 बजे महाराज बाड़े से एक कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च बाड़ा चौक का चक्कर लगाकर टाउन हॉल पर समाप्त हुआ।

कैंडल मार्च में कैट के सदस्यों और व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसमें उन्होंने शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे बुलंद किए गए, जो देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बने।

इस अवसर पर कैट के प्रमुख सदस्यों और व्यापारियों में मुकेश अग्रवाल (मुरार)विवेक जैन, अनिल साह, रमेश गोयल लल्ला,मुकेश अग्रवाल (भिंड), राहुल अग्रवाल, नीरज चौरसिया, अंशुल तपा, मुकेश जैन, मनोज अग्रवाल, बबीता डाबर, अजय मंगल, मुकेश अग्रवाल (मुरार), चंदन अग्रवाल, जे.सी. गोयल, कन्हैया अग्रवाल, सचिन राजपूत, ग्रीष शर्मा, जय हिंद परिहार, मोहित जैन, उमेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, पंकज मित्तल, रवि अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नरेंद्र सिंघल, ज्योति अग्रवाल, नारायण ब्रजवासी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share