Headlines

समाजसेवी डॉ राजू त्यागी के आव्हान पर जिले भर हुआ पौधरोपण 

एक पौधा-एक जिंदगी अभियान के अंतर्गत रौपें गए हजारों पौधे
दतिया। शहर के समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने विगत दिवस एक पौधा-एक जिंदगी अभियान की शुरुआत की थी। अभियान के अंतर्गत उन्होंने शासकीय व अशासकीय संस्थानों, प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा था की 30 तारीख रविवार को एक पौधा अवश्य लगाएं उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा था कि वह भी अपनी स्वेक्षानुसार अपने घरों के बगीचों एवं गमलों में अपने परिवार सहित एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। बता दें कि समाजसेवी डॉ राजू त्यागी के आवाह्न पर रविवार को जिले भर के शासकीय व अशासकीय संस्थानों, प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों ने तथा आमजनों ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक पौधा-एक जिंदगी अभियान के तहत पौधरोपण किया एवं उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
               डॉ त्यागी ने बताया कि अभियान में बच्चों से लेकर बुजर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया लोगों ने अपने घरों में अपने परिवार सहित पौधरोपण किया स्कूली बच्चों ने भी अपने नन्हे हाथों से पौधों को रोपा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने सेवढ़ा में पौधरोपण किया व युवा भाजपा नेता डॉ विवेक मिश्रा एवं युवा भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा ने निर्माणाधीन जेल परिसर में पौधरोपण किया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों ने अभियान में हिस्सा लेकर पौधरोपण किया
Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply