मुरैना। जिले के जौरा थाना अंतर्गत नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं पगारा बांध में डूबने से एक अन्य युवक की मृत्यु हो गई। सूचना पर से पुलिस टीम ने गोताखोरों के साथ काफी समय तक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, तब जाकर दोनों युवकों की डेड बॉडी मिली। पुलिस ने पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है। नगर निरीक्षक आशीष राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार अलापुर गांव के पास स्थित बड़ी नहर में अरमान खान उम्र लगभग 20 वर्ष नामक युवक की गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक एमएस रोड मित्तल पेट्रोल पंप के पास रहता था। वहीं दूसरी घटना में महल गांव से अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आए 25 वर्षीय अदीप खान नामक युवक की भी डूबने से मृत्यु हो गई। नगर निरीक्षक आशीष राजपूत का कहना है कि दोनों मृतकों के शव निकलवाकर पीएम कराकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एक युवक की नहर में गिरने व दूसरे की पगारा में डूबने से मौत
