Headlines

महावीर पुरा से भिलाई के प्रोफ़ेसर की बोलेरो चोरी

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत महावीर पुरा इलाके से बीती रात अज्ञात चोर एक बोलेरो चोरी कर ले गए फरियादी द्वारा सोमवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बोलेरो की तलाश की जा रही है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर रुपेश गुप्ता पुत्र गोपाल दास गुप्ता निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ अपने मामा राधा मोहन गुप्ता के यहाँ गमी में फेरा करने आये हुए थे तथा रात को वहीं विश्राम कर रहे थे और बोलेरो को साइड में खड़ा कर दिया था। देर रात्रि को अज्ञात चोर बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गए। सुबह जब देखा तो गाड़ी गायब थी। फरियादी प्रोफेसर ने अपने रिश्तेदारों के साथ कोतवाली पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर बोलेरो की तलाश की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply