श्री राजेश जैन दद्दू” वरिष्ठ विश्लेषक “स्वतंत्र पत्रकार” इन्दौर को श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ में इंदौर जिला- सहसचिव पद पर मनोनीत किया।

श्री राजेश जैन दद्दू”वरिष्ठ विश्लेषक”स्वतंत्र पत्रकार” इन्दौर कोश्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ केपत्रकार प्रकोष्ठ मेंइंदौर जिला- सहसचिवपद पर मनोनीत किया।
उक्त नियुक्ति श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुख राज कटारिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष संतोष मेहता, पत्रकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदेश संयोजक दीपक दुग्गड इंदौर जिला संयोजक अनिल जैन संपादक- नाकोड़ा की पुकार की सहमति से प्रदान की गई।
इन्दौर महानगर में जैन समाज के पत्रकारों को एकजूट करने और जैन समाज के हित में समाचारों का प्रचार प्रसार करने के लिये श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ द्वारा श्री राजेश जैन दद्दू वरिष्ठ विश्लेषक “स्वतंत्र पत्रकार” को इन्दौर जिला-सहसचिव बनाया गया है।आप के मनोनयन पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी हंसमुख गांधी टीके वेद अशोक मेहता कांतीलाल बम निर्मल कासलीवाल मंयक जैन एवं श्री फल न्यूज की सपदिका रेखा जैन आदि समाज जन ने बंधाई दी

Please follow and like us:
Pin Share