Headlines

कैट का व्यापारियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 15 मई को

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर टीम ने ग्वालियर शहर के छोटे और मझले एवं महाराज बाड़े के क्षेत्र के सभी दुकानदारों के लिए एक विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में सभी जाँचें निःशुल्क की जायेंगी। कैट प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता ने बताया कि मेडीकल शिविर 15 मई 2025, गुरुवार को दोपहर 3 बजे से सिंधी धर्मशाला, खासगी बाजार पर आयोजित किया गया है। शिविर के संयोजक नितिन गोयल दौलतगंज, गोपाल जैसवाल, अशोक अग्रवाल, अरुण गुप्ता आदि ने सभी व्यापारियों से शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है। इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, हार्ट से संबंधित सभी खून की जाँचें निःशुल्क की जायेंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर आदित्य जैन, नेफ्रोलॉजी के डॉ. जितेन्द्र राजपूत, रक्त कैंसर की डॉ. मालिनी, गैस्ट्रोलॉजी के डॉ मयंक महेश्वरी और न्यूरोलॉजी के डॉ. सौरभ राजपूत परीक्षण करेंगे। कैम्प का शुभारम्भ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि गहना ज्वैलर्स के संचालक अजय मंगल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट म.प्र. अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे। इसमें माधवगंज थाना के थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा एवं महाराज बाड़े के सब इंस्पेक्टर महेश यादव का भी सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन, संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, सह-महामंत्री मुकेश अग्रवाल, जिला संयोजक दिलीप पंजवानी सहित रेडीमेड होलसेल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष गोपाल जैसवाल, सचिव पवन जैन, महाराज अग्रसेन कॉम्पलेक्स एसोसिएशन दर्जी ओली के अध्यक्ष गोपाल जैसवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, नजरबाग मार्केट एवं सुभाष मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल छावड़ा, सचिव अनिल केसवानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कैट पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है

Please follow and like us:
Pin Share