ग्वालियर बना प्रदेश का प्रथम कोल्ड चेन रिर्सोस सेन्टर क्षेत्रीय शीत श्रृंखला तकनीशियन का 08 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

ग्वालियर दिनांक 20 नवम्बर 2025 प्राचार्य क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर का नाम देश के उन तीन शहरो के साथ जुड गया है जहाँ पर बच्चो को लगने वाली वैक्सीन के उपकरणो का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अभी तक देश में केवल पूणे एवं दिल्ली में ये रिर्सोस सेन्टर स्थापित है। यह कथन डॉ. पी. के. जैन ने राज्य स्तरीय कोल्ड चेन प्रशिक्षण प्रारंभ के अवसर पर कहे। कार्यक्रम इस अवसर पर टीकाकरण स्पेशलिस्ट यूनीसेफ नई दिल्ली से पधारी डॉ रंगानइ माटेमा, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाये ग्वालियर संभाग की डॉ नीलम सक्सैना, उप संचालक राज्य टीकाकरण सैल डॉ सौरभ पुरोहित यूनीसेफ मध्यप्रदेश यूनीसेफ प्रमुख हैल्थ स्पेशलिस्ट डॉ प्रशांत कुमार, हेल्थ स्पेशलिस्ट यूनीसेफ डॉ सौरभ सक्सैना, टीकाकरण सलाहकार यूनीसेफ भोपाल डॉ रामकुमार राय, जिला टीकाकरण अधीकारी डॉ आर के गुप्ता, डब्लू एच.ओ. एस एम ओ डॉ. राजावत एवं प्रशिक्षण हेतु पूरे प्रदेश से पधारे प्रशिक्षार्थी एंव प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में स्वागत उपरांत यूनीसेफ प्रमुख नई दिल्ली से पधारी डॉ रंगानइ माटेमा ने कहा कि ग्वालियर के लिये सौभाग्य का क्षण है कि यहा प्रदेश का प्रथम कोल्ड चेन रिर्सोस सेन्टर स्थापित हुआ । इसके लिये राज्य एवं संभाग के लोग बधाई के पात्र है।

क्षेत्रीय संचालक डॉ नीलम ने अपने उदबोधन में कहा कि टीकाकरण वैक्सीन के रखरखाव एवं रिपेयरिंग का उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के टेक्नीशियनो को प्रशिक्षण हेतु दिल्ली एवं पूणे नही जाना होगा। यह सुविधा उन्हे मध्यप्रदेश के ग्वालियर में यह सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के हिन्दीवासी राज्य उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ, के कोल्ड चेन टेक्नीशियनो का प्रशिक्षण भी यही संभव होगा।

उपसंचालक डॉ सौरभ पुरोहित ने कहा कि टीकाकरण वैक्सीन के रखरखाव हेतु उपयोग किये जाने वाले डीप फ्रीजर, स्टेब्लाईजर, रेफ्रीजरेटर का उच्च स्तरीय रिपेयरिंग एवं गैटनेंस हेतु रिसॉर्स सेन्टर की स्थापना ग्वालियर में की गई है। जिसका प्रमुख कारण ग्वालियर मे पूर्व से संचालित क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर का प्रदेश मे प्रथम स्थान होना है।

मध्यप्रदेश के यूनीसेफ प्रमुख डॉ० प्रशांत कुमार ने कहा कि यूनीसेफ प्रदेश में बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओ एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणो को हमेशा सपोर्ट करता रहा है इसके लिए प्रदेश में वित्त की कोई कमी नही हो दी जावेगी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सुधार में यूनीसेफ हमेशा साथ रहेगा।

हेल्थ ऑफीसर यूनीसेफ डॉ. सौरभ सक्सैना ने कहा कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणो के लिए पूरे प्रदेश मे जाना जाता है। यहाँ पर बच्च्चो के निमोनिया डायरिया प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य एवं टीकाकरण विषय पर अनेक प्रशिक्षण यूनीसेफ के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किये जा सकते है।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सलाहकार यूनीसेफ श्री शिवदत्त पाराशर एवं आभार व्यक्त जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० आर. के. गुप्ता द्वारा किया गया ।

Please follow and like us:
Pin Share