इटावा-नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रर्दशन किया।
सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान, कला और कॉमर्स सभी तीनों संकाय के छात्रों ने उल्लेखनीय परिणाम दिया। जिसमें कक्षा -12 ध्रुविका शर्मा ने 97.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ध्रुविका शर्मा ने अंग्रेजी में 98, राजनीति विज्ञान में 98, भूगोल में 99, अर्थशास्त्र में 96 व पेंटिंग में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इसी क्रम में कक्षा 12 के अभिषेक कुमार ने 94 प्रतिशत, अनुष्का सिंह ने 96.2 प्रतिशत, श्रेयश मिश्रा ने 94.4 प्रतिशत व प्रियंका ने 90.8 प्रतिशत व अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये।इसी क्रम में कक्षा 10 के अभिनव राजोरिया ने 97.4 प्रतिशत, आयुशी ने 93.3 प्रतिशत, कुनाल गुप्ता ने 93.2 प्रतिशत, स्वतंत्र कुमार ने 92.4 प्रतिशत व अखिल कुमार ने 91 प्रतिशत अंक पाकर समस्त विद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने के क्षण प्रदान किये।
विद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि विगत वर्षां की भांति इस वर्ष भी नारायन कॉलेज ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। इसके लिये विद्यालय के सभी योग्य शिक्षकों की मेहनत, लगन और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की जानी चाहिये।विद्यालय के चैयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी, इं0 अंकित तिवारी व डॉ0 श्रेता तिवारी ने प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा एवं समस्त शिक्षकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी।
डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने जिला टॉपर लिस्ट में स्थान पाने वाली कक्षा-12 की ध्रुविका शर्मा व कक्षा-10 के अभिनय राजोरिया को विशेष सम्मान देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र/छात्राओं को माला पहना कर आर्शीवाद दिया। साथ ही इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अर्जुन सिंह, स्कूल कोर्डिनेटर श्रीमती उरूसा रिजवान, पी.टी.आई. यादवेन्द्र पाल सिंह, कृष्णा त्रिवेदी, पुष्पक यादव, मोहन दलेला, राम कृष्ण, एंजिल तोमर, मसरूर अली एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे
नारायन कॉलेज की ध्रुविका शर्मा डिस्ट्रिक्ट टोपर व अभिनव राजोरिया ने किया स्कूल टाप
