जैन छात्रावास प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

ग्वालियर, 26 दिसम्बर।
अखिल जैन समाज ग्वालियर की प्रतिष्ठित संस्था श्री वीर शिक्षा समिति, ग्वालियर द्वारा संचालित जैन सेंट्रल हाई स्कूल, माधव डिस्पेंसरी के सामने, राजपायगा रोड, लश्कर ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी द्वारा जैन छात्रावास प्रांगण में किया गया।
उद्घाटन अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर एवं जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनेजा जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जैन, विद्यालय संयोजक रमेश चंद्र जैन एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीतू सिंह द्वारा किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान विषय पर तैयार किए गए विविध एवं आकर्षक मॉडलों का अवलोकन किया तथा बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी ने संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर एवं सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को नवाचार एवं वैज्ञानिक सोच को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेमलता शिवहरे ने किया तथा अंत में संस्था के मंत्री डॉ. मुकेश जैन ने आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share