इटावा- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में नशा निवारण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यकारिणी समिति एवं स्टैंडिंग काउंसिल कमेटी के सदस्य प्रेम शंकर शर्मा एडवोकेट ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व डॉ ज्योति वर्मा द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने नशे को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही पोस्टर के जरिए जागरूकता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में विहान आवासीय बालिका विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरबिया टोला, गुरुकुल एकेडमी,यंग जीनियस एकेडमी आदि अन्य विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।विलक्षण दुबे, दृष्टि और तान्या ने भाषण, वैष्णवी और लक्ष्मी ने कविता सुनाई। अंशिका, जानवी, पलक आदि ने नशा को लेकर जागरूकता प्रदर्शित करते पोस्टर बनाए। अमृषा पटेल ने अतिथियों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया। संचालन संस्कृत प्रवक्ता डॉ ज्योति वर्मा व जागृति वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनकी प्रस्तुतियों को सराहा। संयोजक गुलशन कुमार, सह संयोजक मुनिराज वर्मा ने मुख्य अतिथि का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर तथा अतिथियों का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। श्री सत्यनारायण समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोरमा वर्मा, सदस्य उज्जवल पटेल, जागृति वर्मा, आंचल वर्मा, मसूद तैमूरी, प्रेम कुमार शाक्य, शिखा पाल,आशीष वाजपेई, अजय बाथम, प्रमोद राठौड़, अखिलेश कौशिक मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक गुलशन कुमार, सह संयोजक मुनिराज वर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
नशा निवारण एवं जागरूकता अभियान में बच्चों ने प्रस्तुत किए नाटक

