
जसंवतनगर के युवा शोधकर्ता डॉ. अच्युत कांत जैन रवाना हुए इंग्लैंड
इटावा(जसवंतनगर)-नगर के समाजसेवी शिवकांत जैन के सुपुत्र, जैन समाज के गौरव एवं युवा शोधकर्ता डॉ. अच्युत कांत जैन शास्त्री शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। उन्हें जैन आध्यात्मिक परंपराओं से संबंधित आयोजित होने वाली एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी ऑफ बिर्मिंघम ने आमंत्रित किया है।नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से…