पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी के रूपये निकालने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली ।एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी के रुपये निकालने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। कब्जे से एटीएम से छेड़छाड़ में प्रयुक्त उपकरण तथा चोरी की नकदी बरामद की गई । संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला ताल पाली खुर्द थाना भरथना द्वारा थाना भरथना पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि एसबीआई एटीएम से 10,000-/रुपये निकालने भरथना चौराहा गया था, जहां मेरे एकाउन्ट से पैसा कट गया लेकिन एटीएम में निकासी की जगह फेवी क्विक लगा होने के कारण पैसा नहीं निकला ।जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धोखाधडी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दिये गये निर्देशों के क्रम मे क्षेत्राधिकारी भरथना ने नेतृत्व मे थाना भरथना पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति एस0ए0वी0 इण्टर कालेज भरथना के पास स्थित रामलीला ग्राउण्ड के पास खड़े है जो ए0टी0एम0 मे पटरी लगाकर ग्राहकों के एटीएम से निकालने वाले पैसे को तकनीकी लगाकर रोक देते है ग्राहक के चले जाने पर पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेते है, सूचना पर तत्कार थाना भरथना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 अभियुक्तों को रामलीला ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।पकड़े गये व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 1 एटीएम कार्ड, 1 प्लास्टिक की स्केल टेप लगी,1 कैंची आधी टूटी हुयी, 2 एन्ड्र्वाइड मोबाइल फोन, 2 बन्डल माल, 3900 रु0 नकद (धोखाधड़ी से निकाले हुए) बरामद किये गये

Please follow and like us:
Pin Share